Skip to content

sairaj bahutule has been named the spin bowling coach of punjab kings for ipl 2026


पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व दिग्गज क्रिकेयर साईराज बहुतुले को नया स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है। इससे पहले बहुतुले राजस्थान रॉयल्स में अपनी सर्विस दे चुके थे। 

बता दें कि, बहुतले सुनील जोशी की जगह लेने वाले हैं जो 2023 से 2025 तक पंजाब के साथ थे। बहुतुले को कोचिंग का लंबा अनुभव है। 51 वर्षीय इस दिग्गज ने पहले बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात टीमों के साथ काम किया है। 

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का स्वागत करते हुए कहा कि, हम सुनील जोशी को सालों से पंजाब किंग्स के लिए उनकी समर्पित सेवा और योगदा के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। आगे बढ़ते हुए हम अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। खेल की उनकी गहरी समझ, खासतौर पर घरेलू गेंदबाजों को तैयार करने और रणनीति बनाने का उनका अनुभव, हमारी टीम के लिए अनमोल होगा। 

वहीं बहुतुले ने भी पंजाब में शामिल होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि, मैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर पंजाब किंग्स में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। ये एक ऐसी टीम है जो अलग ब्रांड का क्रिकेट खेलती है। पंजाब के पास काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं जिनके साथ काम करने को मैं काफी उत्सुक हूं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *