Skip to content

icc womens world cup 2025 india will play semifinal against which team australia sa england


भारत ने बीते गुरुवार न्यूजीलैंड को आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ अब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। वहीं भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि, सेमीफाइनल का शेड्यूल अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन ये साफ है कि भारत पहला सेमीफाइनल खेलने वाला है। 

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल 6 मैचों में इतने ही अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। वहीं भारत को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया अगर वह मैच जीत भी लेती है तो वह अधिकतम 8 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। इंग्लैंड 9 पॉइंट्स के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 11 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। इसका मतलब है कि भारत चौथे नंबर पर रहकर ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा।

वहीं पहला सेमीफाइनल पॉइंट्स टेबल में पहले और चौथे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। इसका मतलब ये है कि भारत के सेमीफाइनल खेलने की डेट कन्फर्म हो गई है लेकिन किस टीम के खिलाफ होगा इसकी तस्वीर साफ होना अभी बाकी है। 

पहला सेमीफाइनल- टीम 1 वर्सेस भारत, 29 अक्तूबर

दूसरा सेमीफाइनल- टीम 2 वर्सेस टीम-3

आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल का शेड्यूल इसलिए साफ नहीं हो पाया है क्योंकि टॉप-2 टीमें अभी तक कन्फर्म नहीं हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड तीनों का एक-एक मैच बाकी है। 

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच नंबर-1 बनने की जंग है। वहीं इंग्लैंड की नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच साउथ अफ्रीका से है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम लीग स्टेज में अपना सफर पहले पायदान पर रहकर करेगी। वहीं इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका हारता है तो इंग्लैंड के पास टॉप 2 में पहुंचने का मौका होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *