Skip to content

Virat Kohli का फिर नहीं खुला खाता, करियर में हुआ पहली बार कुछ ऐसा, संन्यास का मन बना चुके हैं किंग कोहली?


एडिलेड में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी कोहली बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कोहली अपने करियर में पहली बार लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल पाए। 
जेवियर बार्टलेट ने कोहली का विकेट लिया। इसके बाद एडिलेड ओवल में सन्नाटा छा गया। उन्होंने रोहित शर्मा से बात की रिव्यू न लेने का फैसला किया। फिर पवेलियन लौटे हुए ग्लव्स उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। इसके बाद से सवाल उठने लगा है कि क्या कोहली ने वनडे से संन्यास का मन बना लिया है। 
बार्टलेट ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के नए कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा को संघर्ष करते देख गिल ने दबाव हटाने की कोशिश में शॉट खेला, लेकिन मिडऑफ पर मिचेल मार्श ने कैप लपका। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। ऑफ स्टंप से बाहर गेंदों पर आउट हो रहे कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेला। ये कारग भी साबित हुआ। 
ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर खिलाने प्लान बनाया। मिचेल मार्श ने तीन स्लिप लगाए। जेवियर बार्टलेट ने तीन गेंद ऑफ स्टंप से बाहर की। वह चौथी गेंद अंदर लेकर आए और विराट कोहली इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका पैर क्रीज में ही रह गया। बातचीत की और रिव्यू नहीं लिया। वह पवेलियन लौट गए। 
 
एडिलेड में अक्सर कोहली का बल्ला बोलता रहा है। ऐसे में दर्शकों ने मैदान से बाहर जाते समय उनके लिए तालियां बजाईं। कोहली ने गलव्स उठाकर अभिवादन किया। इसके बाद से लगातार सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोहली ने वनडे को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है? कोहली संन्या ले या न लें लेकिन एडिलेड में तो वह फिर नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि, शायद इसलिए उन्होंने इसी वजह से दर्शकों का अभिवादन किया हो। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *