Skip to content

बाल कलाकार Devanandha Jibin ने केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स जूरी पर साधा निशाना, बच्चों की कैटेगरी में अवॉर्ड न देने पर उठाया सवाल


55वें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में बच्चों की कैटेगरी में कोई अवॉर्ड न दिए जाने के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। बाल कलाकार देवानंद जिबिन ने इस फैसले के लिए जूरी हेड प्रकाश राज पर सीधे निशाना साधा है। जूरी का कहना था कि सबमिट की गई फिल्में बच्चों के नजरिए को नहीं दर्शाती थीं।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में, ‘मलिकप्पुरम’ और ‘नेमार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 12 वर्षीय देवानंद ने जूरी पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकारों के परफॉर्मेंस को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
 

इसे भी पढ़ें: Mastiii 4 का ट्रेलर विवादों में, सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘चीप’ कॉमेडी बनाम ‘मजेदार वापसी’ की जंग

बाल कलाकार का तीखा रिएक्शन

देवानंद जिबिन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘बच्चों के लिए अपनी आंखें बंद कर लो, लेकिन यह मत कहो कि हर जगह अंधेरा है। जूरी ने 2024 मलयालम फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए आंखें बंद कर ली हैं। स्टैनार्थी श्रीकुट्टन, गु, फीनिक्स और ARM जैसी फिल्मों में कई बच्चों ने सराहनीय काम किया है।’
उन्होंने जूरी के इस बयान पर भी आपत्ति जताई कि बच्चों की और फिल्में बननी चाहिए। देवानंद ने कहा कि अगर दो बच्चों को अवॉर्ड दिया जाता, तो यह कई बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता।

इसे भी पढ़ें: Govinda की पत्नी सुनीता ने पंडित मुकेश शुक्ला पर क्या बोला? एक्टर को वीडियो जारी कर क्यों मांगनी पड़ी माफी

जूरी हेड और कल्चर मिनिस्टर का स्पष्टीकरण

जूरी हेड प्रकाश राज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बेस्ट चिल्ड्रन्स फिल्म और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड इसलिए नहीं दिए, क्योंकि उन्हें बच्चों की कोई भी अच्छी फिल्म या उस दिशा में प्रयास नहीं दिखा। उन्होंने फिल्म मेकर्स से बच्चों की फिल्में बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया। यह लगातार दूसरा साल है जब बच्चों की फिल्म को अवॉर्ड नहीं मिला है।
विवाद बढ़ने पर, केरल के कल्चर मिनिस्टर साजी चेरियन ने कहा कि अवॉर्ड्स की घोषणा ‘बिना किसी शिकायत’ के हुई है। उन्होंने कहा, ‘जूरी को कोई भी फिल्म अवॉर्ड के लायक नहीं लगी और उन्हें इसका अफसोस है। हमें इसे एक चैलेंज के तौर पर लेना चाहिए और सुधार करना चाहिए… जैसे हम एससी/एसटी फिल्म मेकर्स और महिलाओं को प्रमोट करते हैं, वैसे ही हम बच्चों की क्रिएटिव फिल्मों को भी सपोर्ट देंगे।’
इस अवॉर्ड सेरेमनी में ममूटी को बेस्ट एक्टर और शामला हमजा को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया, जबकि ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *