Apple 2023-24 Roadmap: iPhone 15 सीरीज के साथ, नई वॉच, Mac, iPads और दूसरे प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

Apple इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोडक्ट के लॉन्च को लेकर तैयारियों में व्यस्त है। कंपनी जल्द ही iPhone 15 लाइनअप को पेश करेगी। इसके साथ ही वह अपनी स्मार्टवॉच Apple Watch Series 9 के नए मॉडल और अल्ट्रा वेरिएंट को अपडेट्स के साथ पेश करेगी। यहां हम आपको कंपनी के 2023-24 के प्रोडक्ट रोडमैप के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple के अपकमिंग डिवाइसेस का इंतजार तो सभी को रहता है। आने वाले दिनों में कंपनी iPhone 15 सीरीज, Apple Watch Series 9 के दो स्मार्टवॉच मॉडल और अपडेटेड अल्ट्रा वर्जन को मार्केट में पेश करेगी। इसके साथ ही वह नए MacBook, iMacs, OLED डिस्प्ले वाले iPad Pro और iPad Air को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी को लेकर खबर है कि वह थर्ड जेनरेशन AirPod, स्मार्ट डिस्प्ले और Apple TV सेट-टॉप बॉक्स पर भी जोर-शोर से काम कर रही है।

इस साल के अंत और 2024 के शुरुआत तक एप्पल अपने दर्जनों नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग में है। उसके प्रोडक्ट रोडमैप की बात करें तो इसमें अपकमिंग iPhone 15 सीरीज के साथ-साथ नई वॉच, मैक, आईपैड के साथ बहुत सारे डिवाइसेस शामिल हैं।

  • M3 चिप वाला 13-इंच MacBook Pro
  • M3 Pro चिप वाला 14-inch MacBook Pro
  • M3 Max चिप वाला 16-inch MacBook Pro
  • 24-inch स्क्रीन वाले iMac
  • 30-inch से बढ़े नए iMac
  • MacBook Air के नए मॉडल
  • OLED डिस्प्ले वाले नए iPad Pro
  • नए iPad Air जो M1 मॉडल को करेंगे रिप्लेस
नेक्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट पर है फोकस

एप्पल थर्ड जेनरेशन AirPods के साथ कुछ नए होम इक्विप्मन्ट जैसे स्मार्ट डिस्प्ले और एप्पल टीवी सेट-टॉप बॉक्स के इंप्रूवमेंट पर भी काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल ने अपने कुछ कर्मचारियों को ऑरिजनल विजन प्रो के नए वर्जन पर काम करने के लिए लगाया हुआ है। इनमें सेकेंड जनरेशन के हाई-एंड मॉडल और लोवर-एंड हेडसेट शामिल हैं।

सेकेंड जेनरेशन विजन प्रो हेडसेट में कंपनी कुछ कई नए फीचर्स जोड़ने वाली है। इसमें मल्टीपल मैक डेस्कटॉप स्क्रीन दिखाने की क्षमता भी शामिल है। इसके साथ ही यूजर्स वर्चुअल फिटनेस कंटेंट के साथ वर्कआउट के दौरान भी हेडसेट का यूज पाएंगे।

iPhone 15 सीरीज कब होगी लॉन्च?

एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 14 को लॉन्च किया था। ऐसे में कंपनी इस साल भी आइफोन के नए मॉडल iPhone 15 लाइनअप को सितंबर माह में पेश कर सकता है। पिछले साल की तरह ही कंपनी इस साल भी iPhone 15, iPhone 15 Max, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकता है। खबरों की माने तो कंपनी नए आइफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *