Entertainment Top News 21 June: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनीं मां, सत्यप्रेम की कथा में होगा पसूरी का रीमेक

Entertainment Top News 21 June साल 2013 में आई सुपरहिट फिल्म रांझणा के 10 साल पूरे होने पर तमिल सुपरस्टार धनुष ने अपनी अगली हिंदी फिल्मी की घोषणा की है। वहीं साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा में अली सेठी का मशहूर गाना पसूरी लिया जाने वाला है लेकिन गाने को रिक्रिएट किया जाएगा। गाने में बॉलीवुड का तड़का और नया फ्लेवर लगाकर परोसा जाएगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 21 June: ‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के घर एक नन्ही खुशी ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। वहीं, सत्यप्रेम की कथा में मेकर्स ने सुपहहिट गाने पसूरी को रिक्रिएट करने का फैसला लिया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

धनुष ने अगली हिंदी फिल्म का किया एलान

तमिल सुपरस्टार धनुष ने साल 2013 में आई फिल्म रांझणा के साथ बॉलीवुड में भी अपनी सिक्का जमा लिया। 21 जून को एक्टर की फिल्म ने रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए है। इस खास दिन पर धनुष ने अपनी नई फिल्म का एलान किया है। इस नए प्रोजेक्ट के लिए एक्टर ने एक बार फिर रांझणा के डायरेक्टर संग हाथ मिलाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सत्यप्रेम की कथा में होगा पसूरी गाने का रीमेक

सत्यप्रेम की कथा के गाने पहले से ही दर्शकों के बीच अपना जादू चला रहे हैं। ऐसे में फिल्म के नए गाने पर काफी चर्चा हो रही है। इन दिनों बॉलीवुड में रिमिक्स गानों की लहर चल रही है। कभी पुराने गाने तो कभी बाहर के हिट गानों में थोड़ा बॉलीवुड का तड़का और नया फ्लेवर लगा कर परोस दिया जाता है। ऐसे ही एक नए फ्लेवर के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में अली सेठी का मशहूर गाना पसूरी लिया जाने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

मुंबई पुलिस ने असित मोदी सहित दो लोगों के खिलाफ FIR की दर्ज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 साल से लोगों का टेलीविजन पर मनोरंजन कर रहा है। लेकिन हाल ही में ये शो गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में है।मई में तारक मेहता में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित मोदी के साथ-साथ शो से जुड़े दो और लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस काफी समय से जांच-पड़ताल कर रही है। अब सोमवार को मुंबई पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

विवादों के बीच विदेशों में बढ़ा आदिपुरुष का बिजनेस

आदिपुरुष देशभर में कॉन्ट्रोवर्सी झेल रही है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म का बिजनेस बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आदिपुरुष को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब पहुंच गया है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष की रिलीज के पहले ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि फिल्म छप्परफाड़ कमाई करेगी। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। वीकेंड के बाद पूरे भारत में फिल्म धड़ाम से गिर गई, लेकिन विदेशों में आदिपुरुष लोगों को पसंद आ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बनीं मां

‘ससुराल सिमर का’ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अब उनके घर एक नन्ही खुशी ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। शोएब इब्राहिम पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थ। दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने पत्नी का खूब ख्याल रखा, जिसकी अपडेट एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं। अब बच्चे के आने के बाद एक्टर सातवें आसमान पर हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *