Godday Godday Chaa: अनन्या-सारा पर कमेंट के बाद फिर चर्चा में सोनम, फैंस को पसंद आया ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

मुंबई. पंजाबी मनोरंजन जगत में सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) बड़ा नाम हैं. सोनम का फिल्म में होना दर्शकों के लिए काफी होता है और उनकी ​हर फिल्म को फैंस का प्यार मिलता है. इस कड़ी में जल्द ही सोनम की फिल्म ‘गोडे गोडे चाअ’ आने वाली है. इस फिल्म फैमिली एंटरटेनर का हाल ही ट्रेलर जारी किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा ​रेस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, सोनम हाल अपने एक इंटरव्यू को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) पर कमेंट किया था.

‘गोडे गोडे चाअ’ का ट्रेलर गुदगुदाने के साथ ही एक मैसेज देता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक प्रथा बनी हुई है, जिसके तहत महिलाओं को बारात में नहीं ले जाया ता है. पुरुष प्रधान समाज में इसे गलत माना जाता है. फिल्म में सोनम ‘रानी’ के किरदार में हैं, जो इस प्रथा को तोड़ने और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने की कोशिश करती है. फिल्म में उनके साथ तानिया, गीताज, गुरजैज, निर्मल ऋषि आदि कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी.

करण जौहर, अनन्या और सारा
‘गुड्डियां पटोले’ के बाद एक बार फिर सोनम और तानिया साथ काम कर रही हैं. इन दिनों सोनम फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही फिल्म को लेकर सोनम ने एक इंटरव्यू दिया था. इसमें जब उनसे पूछा गया कि वे सारा अनी खान और अनन्या पांडे की कौनसी चीज चुराना चाहती हैं? इस पर सोनम ने पहले तो सोचने लगीं और फिर कहा कि वे दोनों की तरह करण जौहर के घर जाकर ऑडिशन दे सकती हूं. डिस्कशन कर सकती हूं.’ सोनम की इस बात से एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा गर्म हो गई है.

पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा ने दिखाए किलर लुक, फोटोज हो गए वायरल, यूजर्स बोले-‘बटरस्कॉच विद् चॉकलेट’

” isDesktop=”true” id=”6077785″ >

आदित्य रॉय कपूर हैं पसंद
पंजाबी के साथ ही सोनम सभी भाषाओं की फिल्में कर रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे बॉलीवुड के किस हीरो के साथ फिल्म करना चाहती हैं, तो उनका कहना था कि वे आदित्य रॉय कपूर के साथ मूवी करना चाहती हैं. उनका कहना था कि आदित्य और उनकी जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी दिखेगी.

.

Tags: Ananya Panday, Karan johar, Punjabi cinema, Sara Ali Khan

FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 13:46 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *