नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Piyush Chawla Picked Indian Squad for World Cup 2023 विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए जमकर मेहनत कर रही है।

भारतीय टीम समेत 6 टीमें एशिया कप में आपस में जंग लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। वहीं, विश्व कप को लेकर लगातार भारतीय टीम में नंबर 4 पोजिशन को लेकर चर्चा की जा रही है।

इस बीच भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने मिडिल ऑर्डर की ताकत माने जानें वाले प्लेयर श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किया है। इसके साथ ही उन्होंने संजू सैमसन को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

Piyush Chawla ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी पसंदीदा भारतीय टीम

दरअसल, पीयूष चावल (Piyush Chawla) ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया। पीयूष ने बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है, तो नंबर तीन पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है।

स्पिन गेंदबाज ने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और केएल राहुल को शामिल किया है। हालांकि, उन्होंने श्रेयस अय्यर को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है।

नंबर-4 के स्पेशललिस्ट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पीयूष चावला ने नजरअंदाज किया। बता दें कि श्रेयस ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 805 रन बनाए है, जिसमें 2 सेंचुरी और 5 अर्धशतक शामिल है। श्रेयस अय्यर काफी समय के बाद चोटिल होने के बाद फिट होकर टीम से जुड़े है। ऐसे में पीयूष चावल ने श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को विश्व कप के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।

संजू सैमसन को किया नजरअंदाज

इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी जगह दी है, जो वनडे में फ्लॉप नजर आए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्या ने 3 मैचों में 78 रन बनाए थे। वहीं, पीयूष ने संजू समसन को टीम से नजरअंदाज किया है जो कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा नहीं है।

उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया है, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को टीम से बाहर रखा है। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को टीम में रखा गया है।

युजवेंद्र चहल को टीम में दी जगह

इसके अलावा पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने तेज गेंदबाजी अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह को दी है। उनके साथ ही मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को मौका दिया है। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर पीयूष चावला को भरोसा है।