The Trial: डेब्यू वेब सीरीज की रिलीज के पहले काजोल ने शेयर किया नया वीडियो, करियर को लेकर बताई अपनी परेशानी

Kajol Debut Web Series The Trial- Pyaar Kanoon Dhokha बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार काजोल इन दिनों ओटीटी पर एंट्री की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में उनकी डेब्यू वेब सीरीज द ट्रायल का ट्रलर रिलीज किया गया था। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो द ट्रायल में निभाए नायोनिका सेनगुप्ता के किरदार नें नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kajol Debut Web Series The Trial- Pyaar Kanoon Dhokha: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस कोर्टरूम ड्रामा के साथ द ट्रायल में एक दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब काजोल का एक नया वीडियो सामने आया है।

काजोल वीडियो में द ट्रायल में निभाए नायोनिका सेनगुप्ता के किरदार नें नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस करियर को लेकर बात करते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने वीडियो में काह कहा कि जब उनके पास कई बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर थे तो उन्होंने करियर को ब्रेक लगा दिया, क्योंकि उनके लिए कुछ और चीजें महत्वपूर्ण थी।

क्या बोलीं एक्ट्रेस ?

नायोनिका ने आगे कहा कि करियर बनाने के वक्त उन्होंने सारा समय बच्चों और परिवार को दिया, क्योंकि वहां उनकी जरुरत थी। वहीं, अब जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घट गई कि उन्हें घर- गृहस्थी से निकलकर फिर से काम करना पड़ेगा, लेकिन इस बीच उनका लंब ब्रेक उनके करियर के आड़े आ रहा है। अब नायोनिक इन परेशानियों से कैसे निपटेगी ये सीरीज में देखने को मिलेगा।

क्या है द ट्रायल की कहानी ?

द ट्रायल की कहानी एक एडिशनल जज और उसके पत्नी नायोनिका सेनगुप्ता के इर्द- गिर्द घूमती है। नायोनिका की गृहस्थी तब उजड़ जाती है जब उसके पति पर एक केस का फैसला सुनाने के लिए रिश्वत के तौर पर फिजिकल रिलेशनशिप का फेवर लेने का आरोप लगता है। ये मामला सामने आने के बाद उसके पति को जेल हो जाती है और सारी प्रॉपर्टी जब्त कर ली जाती है।

कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज ?

द ट्रायल के रिलीज की बात करें तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज 14 जुलाई को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ओटीटी स्पेस में डेब्यू भी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *